राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में मंगलवार को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण के खेल मैदान में संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 100 से अधिक छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी स्वामी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करने के उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण की महत्वता पर बल दिया एवं विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।