महर्षि दधीचि जयंती पर पौधरोपण के साथ 5100 पौधे लगाने का लिया संकल्प

0
51

उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को महर्षि दधीचि जयंती धूमधाम से मनाई गई। पालिकाध्यक्ष आशा नामा, थानाधिकारी दलपत सिंह सहित मुकेश दाधीच ने आरएसी कार्यालय पर 21 छायादार पौधे लगाकर विभिन्न स्थानों पर 5100 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। दधीचि जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मालपुरा में युवाओं द्वारा मरीजो को फल वितरित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया। बाद में बृजलाल नगर में जय हनुमान मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। दोपहर में आरएसी कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड, आरएसी इंस्पेक्टर शरद सहित आयोजन कर्ता मुकेश दाधीच दादिया वालो ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर समाज के युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर 200 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए। इस अवसर पर थानाधिकारी दलपत सिंह ने दधिची ऋषि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने दधिची ऋषि को राष्ट्रहित मे एक मिसाल बताते हुए प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर मालपुरा में दधीचि सर्किल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर दीपक दधीच, चंद्र शेखर दाधीच, भवानी शंकर, उदयकांत शर्मा, राकेश शर्मा सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here