मालपुरा शहर के वार्ड नं. 20 सुभाष कॉलोनी में डाले जाने वाली पाईप लाईन के झूठे आश्वासनों से थके कॉलोनीवासियों को पिछले सात-आठ वर्षो से पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा है। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में अवगत करवाया कि वार्ड नं. 20 स्थित सुभाष कॉलोनी की तीन गलियों जिसमें लगभग 70 परिवार निवास करते है। इन गलियों में पानी का प्रेशर नहीं आता है इस कारण इन गलियो के निवासी विगत 7-8 वर्षों से पेयजल को लेकर परेशान है। महोदय उक्त समस्या के बारे मे जलदाय विभाग के अधिकारियों को पिछले 4-5 साल से लिखित में एवं मिलकर मौखिक में सेकडो बार बताया जा चुका है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी लगातार झूठे आश्वासन देकर जनता की परेशानी को दूर न कर केवल जनता के साथ खिलवाड कर रहे है। अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त स्थान पर पेयजल की पाईप लाईन डलवाकर जनता को राहत प्रदान करने की कृपा करे। अन्यथा महोदय को पूर्व में इस ज्ञान के माध्यम से सूचना देकर निवेदन है कि यदि यह कार्य 7 दिवस में पूर्ण नहीं किया गया तो वार्ड की परेशान जनता द्वारा आन्दोलन जैसे धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन जैसे कदम उठाने को बाध्य होना पडेगा अत: महोदय से पुन: निवेदन है कि उक्त समस्या का शीघ्रताशीघ्र निराकरण कराने की कृपा करावे ।
सरकारी नाले पर अतिक्रमण से कॉलोनीवासियों में आक्रोश, ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग