पालिकाध्यक्ष की पहल पर शुरू हुई सीसी टीवी कैमरों की मरम्मत

0
16
Repair of CC TV cameras started on the initiative of Municipal President
Repair of CC TV cameras started on the initiative of Municipal President

मालपुरा शहर में 23 अप्रेल को हुई पथराव व मारपीट की घटना में पीडीत पक्ष व शहरवासियों द्वारा सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग व शहर में बढ रही आए दिन बढ रही घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने इओं राजपाल बुनकर को शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था में सहयोग के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए थे तथा जितने भी सीसी टीवी कैमरे जो पूर्व में लगाए है तथा वर्तमान में खराब स्थिति में है की मरम्मत करवाए जाने के आदेश दिए थे। जिस पर शुक्रवार को शहर में सीसी टीवी कैमरों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। अधिशाषी अधिकारी राजपाल बुनकर ने बताया कि बंद व खराब पडे सीसी टीवी कैमरों की मरम्मत के साथ-साथ चिन्हित व आवश्यकता वाले सभी स्थानों पर नए सीसी टीवी कैमरे लगाए जाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here