पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षा के निर्देशानुसार 31 अगस्त 2020 को प्रारभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत)प्रवेश परीक्षा 2020 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में आयोजित की जाएगी। संस्था प्रधान गिरधर सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा में 450 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को सफल बनाने के लिए शनिवार को सभी वीक्षकगणों की आवश्यक बैठक लेकर सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वीक्षकगणों की बैठक को सबोधित करते हुए वरिष्ठ व्यायाता दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त परीक्षा में कोविड़-19 एडवायजरी का सती से पालन किया जाएगा। जिसमें सौश्यल डिस्टंसिंग, मॉस्क व सैनेटाईजर किया जाना अपेक्षित है। यह जानकारी व्यायाता डॉ. राजकुमार वर्मा ने दी।