83 बी एन रेपिड एक्सन फोर्स जयपुर ने शहर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान अस्टिेंट कमोंडेट मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर प्रकाश चौधरी एवं मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई भी मौजूद रहे। फोर्स के जवानों ने अधिकारियों के साथ शहर के सभी प्रमुख स्थानों से फ्लैगमार्च करते हुए शहर की स्थितियां-परिस्थितियां जानी।