अयोध्या आगमन व राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन

0
6
Ramlila ends with arrival in Ayodhya and coronation
Ramlila ends with arrival in Ayodhya and coronation

दशहरा महोत्सव एवं रामलीला आयोजन समिति मालपुरा द्वारा आयोजित रामलीला में रामलीला का शुभारंभ धुव्र प्रसाद नामा पुर्व अध्यक्ष संरक्षक दशहरा महोत्सव समिति एवं परिवार जनों ने दीप प्रज्ज्वलित, एवं प्रभु श्री राम की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। रामलीला में श्री राम रावण युध्द, रावण द्वारा राजनीतिक शिक्षा, लंका विजय, श्री राम का अयोध्या आगमन ओर राज्याभिषेक की लीलाओं का मंचन किया गया। केदारनाथ मंदिर में चल रामलीला के आयोजन में नागौर के कलाकारों ने शानदार मंचन की जिसकी सर्वत्र सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here