अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा शाखा मालपुरा की ओर से 10 अक्टूबर बुधवार को रामदोज महोत्सव पूरे हर्षोल्लास व परम्परा के साथ मनाया जाएगा। मालपुरा शाखा अध्यक्ष मुरलीधर विजयवर्गीय व महामंत्री हनुमान प्रसाद विजयवर्गीय ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार 10 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे रामदोज महोत्सव के उपलक्ष में पुरानी तहसील स्थित श्री चारभुजानाथ के मन्दिर से विजयवर्गीय समाज के पवित्र ग्रन्थ वाणीजी की विशाल शोभायात्रा का जुलुस बैण्ड-बाजो के साथ रवाना होगा। जुलुस कस्बे के सभी मुख्य बाजार से होकर केकड़ी रोड होता हुआ रामद्वारा धाम पहुंचेगा। यहां दिन भर वाणी जी के पाठ होने के अलावा दोपहर के समय बच्चों व महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, सभी के लिए हाऊजी, कपल के लिए 1 मिनट व पुरूषों के लिए रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सायंकाल के महाआरती कर प्रसादी का वितरण व साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। इस बार जुलुस में शामिल होने वाली समाज सभी महिलाओं के लिए विशेष आकर्षक उपहार की व्यवस्था रखी गई है।