शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालुओ ने लगाए रामभक्त हनुमान के जयकारे

0
66

सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व बडे ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने रामभक्त हनुमान की शोभायात्रा निकालने के साथ ही मंदिरों में झांकियां सजाई तथा हनुमान चालीसा के साथ ही सामूहिक रूप से सुन्दर कांड पठन का भी आयोजन किया। रामभक्त हनुामन की शोभायात्रा में उमड़ श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में रामभक्त हनुमान, जय बजरंग बली के जयकारों से वातवरण को गुंजायमान कर भक्तिमय कर दिया तो वही शोभायात्रा के दौरान सजाई गई झांकियों की जगह-जगह आरती उतार कर भक्तो ने सभी के मंगल की कामना करते हुए प्रार्थना की। पचेवर में छतरीयों वाले बालाजी धाम से श्रीराम पंचायत की भव्य झांकी सजाकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के संयोजक रामचरण टेलर ने बताया कि हनुमानजी के जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर विशाल शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए वापस बालाजी के मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजनों पर नाचते-गाते हुए तो पुरूष वर्ग हनुमानजी के साथ ही भगवान राम के जयकारें लगाते हुए अपनी उपस्थिति दी। शोभायात्रा के दौरान सजाई गई श्रीराम पंचायत की झांकी की श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती उतारते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया व सर्व जन के मंगल की कामना की। इसी प्रकार तिबारी वाले बालाजी धाम पर गुरूवार से प्रारम्भ हुए 24 घंटे अखण्ड़ ससंगीत हनुमान चालिसा के शुक्रवार को सम्पन्न होने के पश्चात ससंगीत सुन्दर काण्ड़ पठन का भी आयोजन किया गया। सुन्दर काण्ड़ पठन से पूर्व बालाजी की भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। सुन्दरकाण्ड़ पठन के पश्चात माहआरती व महाप्रसादी का बालाजी को भोग लगाकर श्रद्धालुओ ने भी प्रसादी ग्रहण की। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चांदसेन, नगर, पारली, स्याह, किरावल आदि गांवों में भी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ के साथ ही बालाजी का श्रृंगार किया गया तथा हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड, बजरंग बाण, अखण्ड़ रामचरित मानस के पठन किए गए। चांदसेन में सीताराम जी महाराज एवं त्रिमूर्ति बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। पं.राजेश शास्त्री ने बताया कि बैण्ड-बाजों के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भक्तों ने भारी उत्साह दिखाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here