केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए सीएए के समर्थन में सोमवार को प्रात: 10 बजे मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में केदारनाथ मंदिर से विशाल रैली निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपाईयों की ओर से शहर भर में घर-घर जाकर एवं व्यापारियों से जनसम्पर्क किया जा रहा है। जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन नीटू ने बताया कि प्रदेश भाजपा के आह्वान पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में सीएए के समर्थन रैली को भव्यता प्रदान करने के लिए जनसम्पर्क किया जा रहा है। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि सीएए कानून नागरिकता देने के लिए है इससे किसी धर्म, मजहब, जाति का कोई नुसान नहीं है बल्कि यह देशहित में है। जिसका हम सभी को समर्थन कर स्वागत करने की आवश्यकता है। आमजन में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में 6 जनवरी को मुख्यालय पर भी आमजन, व्यापारियों के समर्थन के साथ विशाल रैली निकाली जाएगी जो केदारनाथ मंदिर से रवाना होकर उपखंड कार्यालय तक पहुंचेंगी।