विश्व पोषण दिवस पर रैली निकाल कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

0
125

विश्व पोषण दिवस पर सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए भोजन में पोषक तत्वों का समावेश कर स्वस्थ रहने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में वार्ड 23 पर एकत्रित शहर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली एवं आमजन से कुपोषण को जड से मिटाने की अपील की। हाथों में प्रेरक नारे लिखी तख्तियों एवं नारो के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सहयोगिनियों ने वार्डो में घूम-घूम कर बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच करवाने, कुपोषण की स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने, किशोरियों एवं प्रसूताओं को पोषणयुक्त भोजन कर स्वस्थ रहने के बारे में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here