सामाजिक गतिविधियों को लेकर राजपूत समाज की बैठक सपन्न

0
24

श्री राजपूत सभा इकाई मालपुरा की मासिक बैठक का आयोजन धनसिंह राजावत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आगामी दिनों में आयोजन होने वाले प्रतिभा समान समारोह को लेकर चर्चा की गई और प्रत्येक पंचायत स्तर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, सरकारी सेवा में चयनित, उत्कृष्ट खिलाडी, समाजसेवियों के नाम व जानकारी प्राप्त करने के लिए जिमेदारी सौंपी गई ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले प्रतिभा समान समारोह में उनको समानित किया जा सके। बैठक में प्रतिभा समान समारोह के लिए बकाया अंशदान प्राप्त करने पर चर्चा की गई साथ ही छात्रावास मेंटेनेंस की जिमेदारी सौंपी गई। बैठक में नारायण सिंह बापडून्दा, शंकर सिंह अजमेरी, भंवर सिंह श्योपुर, महेन्द्र सिंह धौली, लोकेन्द्र प्रताप सिंह रायपुरा, जयसिंह नगर, सुरेन्द्र सिंह अरनिया, विक्रम सिंह हाथगी, करण सिंह तिलांजू, सूर्यप्रताप सिंह मालपुरा सहित अन्य राजपूत सरदार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here