टोंक जिले की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा राजपूत समाज:भंवर सिंह पलाड़ा

0
82
Rajput community will field candidates on three assembly seats in Tonk district: Bhanwar Singh Palada
Rajput community will field candidates on three assembly seats in Tonk district: Bhanwar Singh Palada

अविकानगर(मालपुरा) स्थित अतिथि गृह में क्षेत्र के राजपूत समाज की बैठक खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजसेवी भंवर सिंह पलााड़ा के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में समाज स्तर पर कई महत्व निर्णय लिए गए। बैठक में दोनो ही बडे राजनीतिक दलों द्वारा राजपूत समाज की उपेक्षा को लेकर रोष प्रकट किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णय लिया गया समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा की राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा कर टिकट नही दिए जाता है तो वे खुद अपने उम्मीदवार तीनों विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडरायसिंह, देवली-उनियारा, टोंक क्षेत्र के चुनावी मैदान में उतारेंगे। बैठक में राजपूत समाज अध्यक्ष सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। राजपूत समाज की ओर से पलाड़ा का भव्य स्वागत किया गया जिसमें बडी संख्या में क्षेत्र से आए राजपूत सरदारों ने भाग लिया। राजपूत समाज अध्यक्ष धनसिंह बावडी, नरेन्द्र सिंह आमली, शेरसिंह राजावत, शंकर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here