वार्ड 5 से रईस कुरैशी निर्विरोध निर्वाचित, एसडीएम ने सौंपा प्रमाण-पत्र

0
35

नगरपालिका मालपुरा के कुल 35 वार्डों में हो रहे नगरपालिका चुनावों में वार्ड नं. 5 में एक मात्र प्रत्याशी के रह जाने से निर्वाचन विभाग की ओर से वार्ड नं. 5 से रईस कुरैशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वार्ड नं. 5 में रईस कुरैशी के निर्विरोध निर्वाचन की खबर से वार्डवासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। रिर्टनिंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा के समक्ष वार्ड नं. 5 के अन्य प्रत्याशियों की ओर से अपना नाम वापस लेने के बाद एकमात्र प्रत्याशी रईस कुरैशी के रहने पर निर्वाचन विभाग की ओर से रईस कुरैशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। रिर्टनिंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को निर्विरेाध निर्वाचित घोषित करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण-पत्र सौंपा। चुनाव से पूर्व विजयी घोषित किए गए एकमात्र प्रत्याशी रईस कुरैशी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर समर्थकों ने कुरैशी को फूल मालाओं से लाद दिया व निर्विरोध जीत की बधाईयां देते हुए कंधो पर उठा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी कुरैशी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर मौजूद प्रबुद्धजनों एवं वार्डवासियों ने इसे अच्छी पहल बताते हुए अन्य वार्डो के लिए भी अनुकरणीय बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here