केकडी रोड पर नाडी में मिला आरएसी जवान का शव,

0
57

शहर के केकडी रोड स्थित रामद्वारा के पास गंदी नाडी में एक आरएसी जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया व पंचनामा करवाया। मृतक की पहचान टोंक निवासी राजेश गुर्जर के रूप में की गई जो वर्तमान में मालपुरा में तैनात आरएसी बटालियन में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार केकडी रोड पर रामद्वारे के पास गंदी नाडी में एक शव पडा होने की सूचना मिली जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नाडी से बाहर निकलवाया जहां मृतक की जेब से आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि दस्तावेज मिले जिसके आधार पर उसकी पहचान आरएसी जवान राजेश गुर्जर के रूप में की गई। राजेश गुर्जर मालपुरा में तैनात आरएसी बटालियन में कार्यरत था। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी लेते हुए मौका मुआयना किया। टोंक से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद शव को मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here