ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में वैक्सीनेशन के लिए दिखा गजब का उत्साह
एक ओर जहां कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है वहीं अब वैक्सीनेशन रूपी हथियार से लोग इसे मात देने में जोर शोर से जुट गए हैं। जिला प्रशासन व ब्लॉक प्रशासन द्वारा भी इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन यहां यह भी जताना आवश्यक होगा कि शिविरों के आयोजन से लेकर उनको सफल बनाने में वालियंटर्स शानदार मेहनत कर रहे है इसी का परिणाम है कि शिविर में लंबी कतारे टीकाकरण को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता को प्रदर्शित कर रही है।
बुधवार को राउमावि टोरडी व राउमावि लाम्बाहरिसिंह, चांदसेन, बृजलाल नगर, कुराड, नगर, लावा, कलमंडा, पचेवर, डूंगरी कलां, चैनपुरा, किरावल, सोडा में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जहां 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के आयु के नागरिकों कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वैक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्साह नजर आया, पुरूषों के साथ-साथ महिलाओंं एवं युवक-युवतियों ने भी सब काम छोडकर पहले वैक्सीनेशन करवाने का निर्णय लेते हुए गजब का उत्साह दिखाया। उत्साह का आलम यह रहा कि वैक्सिनेशन करवाने हेतु सुबह से ही शिविर में लम्बी कतारे लगना शुरू हो गई, लोग सब काम काज को छोड कर वैक्सिनेशन करवाने हेतु शिविर में पहुंचे।