लावा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले युवा सरपंच कमल जैन के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख हस्तियां

0
85

लावा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच कमल कुमार जैन ने शनिवार को समारोहपूर्वक पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पूर्व आयोजित समारोह में बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता ने की। जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, मालपुरा शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक, किसान नेता छोगालाल गुर्जर, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, एडवोकेट संजय जैन, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, पचेवर पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर सहित कई दिग्गज हस्तियों ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उदबोधन में जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए युवा सरपंच कमल कुमार जैन को पांच वर्ष तक जनता की सेवा करने तथा अधिकाधिक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। सरपंच कमल कुमार जैन ने लावा ग्राम पंचायत के नागरिकों एवं इष्ठमित्रों, कांगे्रसजन सहित सभी शुभेच्छु लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता ने जो प्यार उन पर लुटाया है वे उसका मान रखेंगे तथा आमजन की सेवा करने के साथ-साथ गांव का चंहुमुखी विकास करवाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here