जनस्वास्थ्य हैल्थ निदेशक ने मालपुरा अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0
82

जन स्वास्थ्य हैल्थ निदेशक वी. के. माथुर ने शनिवार को मालपुरा सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर निदेशक ने स्थानीय चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड लगाई। निरीक्षण के दौरान निदेशक माथुर ने अस्पताल की साफ-सफाई, वार्डो की स्थिति, लेबर रूम, प्राथमिक उपचार कक्ष सहित कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की। कर्मचारियों द्वारा डै्रस कोड की पालना नहीं पाए जाने पर चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को आगे से सभी कर्मचारियों के लिए ड्रैस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करवाए जाने के निर्देश दिए। निदेशक माथुर ने अस्पताल में वार्डो में सफाई नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मरीजों के बैड की दुर्दशा पर भडक गए। माथुर ने सरकारी अस्पताल में चल रही सरकारी योजनाओं के मामलों में मरीजों एवं उनके परिजनों से जानकारी भी ली तथा दूरभाष पर कई मरीजों से इसके बारे में व्यक्तिगत रूप से पूछताछ करते हुए फीडबैक लिया। माथुर ने सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सरकारी अस्पताल में चल रही योजनाओं का अधिकाधिक लाभ देने के निर्देश दिए तथा व्यवस्थाओं को सुचारू किए जाने पर जोर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्साधिकारी टोंक एस के भण्डारी, रोहिताश्व मीणा, डॉ.जीतराम मीणा, डॉ.नरेन्द्र, आयुष चिकित्सक डॉ.नासिर अली सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here