अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक श्री के सम्मान से होंगे सम्मानित होंगे प्रधानाचार्य गिरधर सिंह

0
155

अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा 5 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित शिक्षक सम्मेलन व विचार प्रजेंटेशन के भव्य कार्यक्रम में मालपुरा राजकीय उमा विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मंच के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में गिरधर सिंह का प्रस्ताव पत्र प्रेषित किया गया था जिस पर विचार कर मंच द्वारा गिरधर सिंह को सम्मान किए जाने पर सहमति जताई गई। समारोह में काठमांडू के डॉ प्रदीप डकला, सचिव पशुपति विकास ट्रस्ट्र, सांस्कृतिक मंत्रालय नेपाल सरकार, नेपाल दूतावास कतर राष्ट्र के पूर्व राजदूत श्यामनंद सुमन, नेपाली दूतावास जापान के पूर्व राजदूत डॉ विष्णु हरि व अन्य मौजूद रहगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here