श्री यादे प्रजापति बालिका छात्रावास समिति ने जिला अध्यक्ष भंवर लाल प्रजापत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंप रिण्डल्या बुजुर्ग में एक प्रजापत परिवार पर ट्रेक्टर चढ़ाने वाले मुल्जिमो को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रजापति बालिका छात्रावास समिति सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि रिण्डल्या बुजुर्ग गांव में पानी के विवाद को लेकर एक प्रजापत परिवार को जान से मारने की नीयत से इस्लाम व अन्य परिजनों ने ट्रेक्टर चढ़ा दिया। जिसमे प्रजापत परिवार के सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए । समिति सदस्यों ने अन्य आरोपियों को भी अतिशीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की।