मालपुरा शहर के पुरानी तहसील इलाके के गुर्जर मौहल्ले में 24 अप्रेल को दो समुदायों के बीच हुई घटना के बाद नागरिकों की मांग एवं शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा ने अस्थायी व स्थायी पुलिस चौकिया लगाए जाने के आदेश जारी किए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मालपुरा वृत्ताधिकारी को जारी किए गए आदेशानुसार मालपुरा थानाधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में मालपुरा में 24 अप्रेल को दो समुदायो के बीच हुई घटना का देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु वृत्त क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर अस्थायी पुलिस चौकी पर एक-चार का पुलिस जाब्ता तथा स्थायी चौकी पर तीन-तीन जवानों का पुलिस जाब्ता लगाया जाकर पालना सुनिश्चित की जावे। शहर में दो अस्थायी चौकियों में घाणा के बालाजी व गुर्जर मौहल्ला में तथा महावीर चौक, ईदगाह के पास मीर कॉलोनी, रामबाबू हलवाई के मकान के पास, सीताराम बील के मकान के पास, छीपों की ढाल, गुनाडियों की हवेली के पास तथा पुरानी तहसील में कुल 7 स्थायी चौकियां स्थापित की जाएगी। इधर पुलिस थाना मालपुरा द्वारा शहरवासियों के लिए अपील जारी की गई है। मालपुरा थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि मालपुरा में जिनके मकानों में बाहरी लोग किराएदार के रूप में, पेईंग गेस्ट या लम्बे समय से मेहमान के रूप में रह रहे है उनके दस्तावेज थाने पर जमा करवाए। ऐसे सभी व्यक्तियों का स्थानीय थाने में वेरीफिकेशन करवाया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा ध्यान में आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।