रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के अन्तर्गत अकारण घरों से बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड कर क्वारंटाइन सेन्टर भिजवाया। डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि वाहनों की जब्ती और चालान के साथ ही बेवजह बाहर घूमने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगो को पकड़ कर संस्थागत कवरांटाइन केंद्र भेजा जा रहा है, अब तक वृत मालपुरा में एक दर्जन से ज्यादा लोगो को पकड़ कर केंद्र भेजा जा चुका है, जब तक इनकी आरटीपीसी आर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक कवारेंनटाइन रखा जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को वृत्त क्षेत्र में 20 से अधिक लोगों को अकारण घूमते पाए जाने पर संस्थागत क्वारंटाइन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि वृत्त क्षेत्र में एमवी एक्ट में 163 वाहनों के चालान, मॉस्क व सौश्यल डिस्टेंसिंग के 121 चालान, 20 वाहन जब्त किए गए है।