वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी बार सक्रिय होने व तेजी से बढते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन की घोषणा की गई है जिसके अनुसार शुक्रवार को सायं 5 बजे तक बाजार बंद करने तथा 6 बजे तक अपने-अपने घरों को लौटने के निर्देश दिए गए है। सायं 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाया गया है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने दिन भर शहर में गश्त की तथा सार्वजनिक रूप से मुनादी करते हुए घोषणा से अवगत करवाया कि सभी दुकानदार 5 बजे अपनी दुकानें बंद कर देवें और 6 बजे तक सभी अपने अपने घर चले जाए। प्रशासन और पुलिस ने दुकानदारों व लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार की  कोरोना गाइड लाइन की पालना करने में सहयोग करे। कोई भी अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमे अन्यथा प्रशासन और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी वहीं लोगों से अपील की है कि सोमवार तक सुबह 2 दिनों का आवश्यक सामान तुरंत खरीद ले क्योंकि आज शाम को 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू लगाया जा रहा है। 5 बजे बाद अगर बाजार में कोई भी दुकान खुली हुई पाई गई तो प्रशासन और पुलिस उसे सीज करने की कार्रवाई करेगी। जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि 16 अप्रैल शुक्रवार शाम 6 बजे से दिनांक 19 अप्रैल सोमवार को प्रात: 5 बजे तक संपूर्ण राजस्थान में कफ्र्यू रहेगा। पुलिस की ओर से भी शहर में माइक से प्रचार कर लोगों को कफ्र्यू के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। जिससे लोग भ्रामक सूचनाओं से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here