सख्त लॉकडाउन के दौरान पहले ही दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया व आमजन से सख्ती का बर्ताव कर लॉकडाउन की पालना करवाई। लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई कर सरकार के लॉकडाउन के उद्देश्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चालान, गिरफ्तारी व क्वारंटाइन करते हुए सख्त लॉकडाउन की पालना के लिए पाबंद किया। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने बताया कि वृत्त मालपुरा में सख्त लॉकडाउन के पहले दिन सभी पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से कार्य किया। मालपुरा शहर में जगह-जगह बैरिकेटिंग और नाकाबंदी कर बेवजह घूमने वाले लोगों को नियंत्रण करने का प्रयास किया गया। डिग्गी, पचेवर, लाम्बाहरिसिंह व टोडारायसिंह थाने के जाब्ते ने भी सभी थाना क्षेत्रों में थानाधिकारियों के नेतृत्व में लॉकडाउन की मुस्तैदी से पालना करवाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा स्वयं लगातार क्षेत्र में गश्त पर रहे व चैक पोस्ट व थाना क्षेत्रों का सुपरविजन किया। शाम 5 बजे तक एमवी एक्ट में 92, मॉस्क/सौशल डिस्टंसिंग के 75, वाहन जब्त 44, शांतिभंग 151 के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार करने तथा अकारण घूमते पाए जाने पर 9 लोगों को क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने मीडियाकर्मियों एवं आमजन से लॉकडाउन को और अधिक सफल बनाने के लिए व्यवहारिक सुझाव आमंत्रित किए है। साथ ही मानवता पर गहराए इस महामारी संकट को टालने में सहयोग व साझा प्रयासों की अपेक्षा जताई है। पुलिस द्वारा सख्त लॉकडाउन के पहले दिन दिखाई सख्ती का असर रहा कि दिन भर शहर में सन्नाटा पसरा रहा तथा मुख्य सडक मार्गो से होकर भी गुजरने वाले इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए।