मालपुरा वृत्त में पुलिस की कार्रवाई सतत जारी है तथा पुलिस लॉकडाउन में वाहनों के एमवीएक्ट में चालान काटकर कडाई से पूछताछ कर रही है इस कार्रवाई के दौरान कई वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है तथा अकारण घूमते पाए जाने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि शुक्रवार को वृत्त क्षेत्र में पुलिस ने 348 चालान काट, 3 वाहन जप्त किए, 2 जनों को गिरफ्तार किया गया तथा अकारण घूमते पाए जाने पर 23 जनों को को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को मालपुरा वृत्त क्षेत्र में शाम 5 बजे तक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में 224 चालान काटे वही 3 वाहन जप्त किए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस नहीं रखने व मॉस्क नहीं लगाए जाने के मामले में 124 चालान काटे गए। पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बेवजह सडक़ों पर घूमते पाए जाने पर 23 व्यक्तियों को पकडक़र संस्थागत क्वारंटाइन किया।