तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पडा, डीजे वाहन जब्त

0
12
Playing DJ in loud voice was costly, DJ vehicle confiscated
Playing DJ in loud voice was costly, DJ vehicle confiscated

मालपुरा थाना पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की अवहेलना करने के मामले में दिलखुश पुत्र रामचन्द्र निवासी बोराडा पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर डीजे वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है। थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को समझाईश की जा रही है बावजूद इसके उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here