श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर चौधरीयान नसिया जी में सोमवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सावन के पहले सोमवार को किया गया जहां विभिन्न किस्मों के 51 पौधे नसिया जी में लगाए गए।
मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम में सरावगी समाज अध्यक्ष डॉ राकेश जैन गोठ चौधरीयान अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन ने दीप प्रज्वलन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट सुरेंद्र मोहन जैन, कैशियर शिखरचंद जैन, व्यवस्थापक चेतन कुमार जैन, महामंत्री प्रकाशचंद जैन रोडवेज वाले, महेंद्र कुमार जैन, लालचंद जैन, प्रकाश चंद पाटनी महामंत्री सरावगी समाज, राजा बाबू सेठी, मुकेश जैन, राकेश जी भ_ा वाले, उपाध्यक्ष नवरत्नमल जैन सुरेश चंद जैन, सुमेर चंद जैन, मनोज जैन ब्रोकर, अरुण सोनी, एडवोकेट कृष्णकांत जैन, मनीष जैन, ओम प्रकाश जैन, सुनील जैन, डॉक्टर अंकित जैन, एडवोकेट पीयूष जैन, एडवोकेट विनय जैन, लोकेश जैन, अपार जैन, निखिल जैन उपस्थित रहे।