मालपुरा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के नेहरू युवा केन्द्र, टोंक (राज.) जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार चल रहे स्वछ गांव-हरित गांव अभियान के तहत नेहरू युवा मण्डल, मालपुरा द्वारा सब्जियों की पौध तैयार कर महिलाओं को टमाटर, बैंगन आदि सब्जियों का पौध वितरण की गई। कार्यक्रम में अतिथि कृषि पर्यवेक्षक शिवराज वर्मा ने महिलाओं को खेती की नवीन तकनीकियों को अपनाने के साथ सब्जियों की उपलब्धता बढ़ाने हेतु घर के आसपास की भूमि में किचन गार्डन लगाने के लिए प्रेरणा दी। नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया की महिलाएं किचन गार्डन में 15-20 पौधे लगाकर शुद्ध ताजा सब्जियां प्राप्त करके अपने परिवार बीमारियों से दूर रखेंगी। इस दौरान मण्डल के गिरधारी ठागरिया, जितेन्द्र सुंकरिया, राहुल, दीपक, विजय परसोया, भानु ठागरिया, लखन आदि उपस्थित रहे।