टोल से 20 किमी के दायरे के लोगों को मिले भारी भरकम टोल राशि में छूट

0
18
People within a radius of 20 km from the toll got a huge toll amount exemption
People within a radius of 20 km from the toll got a huge toll amount exemption

अविकानगर के पास स्थापित टोल द्वारा लोकल पास की रेट बढ़ा देने से मालपुरा के आमजन को हो रही परेशानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल मालपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राज्यपाल के नाम जरिए उपखंड अधिकारी ज्ञापन देकर आम जनता को राहत पहुंचाने का निवेदन किया था। मगर ज्ञापन देने के बाद अभी तक भी बढ़ी हुई रेट से लोकल पास जारी किए जा रहे हैं, इसी विषय को लेकर विधायक कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल देर शाम टोल मैनेजर राजवीर सिंह से मिला और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से लोकल पास जारी करने को कहा। विधायक महोदय ने उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर फोन पर बताया की वर्तमान में टोल से 20 किलोमीटर दूरी तक रहने वाले निवासियों के लिए लोकल पास की दर ₹350 है और यह दर 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के लिए प्रभावी है। विधायक ने टोल मैनेजर को निर्देश दिए कि आप अपने उच्चाधिकारियों से बात कर दर कम करें। इस पर टोल मैनेजर ने कंपनी प्रतिनिधियों से बात कर आगामी 48 घंटे में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन उपाध्यक्ष विनय कुमार जैन महामंत्री नौरत बिलवाल चंद्र प्रकाश नायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here