अविकानगर के पास स्थापित टोल द्वारा लोकल पास की रेट बढ़ा देने से मालपुरा के आमजन को हो रही परेशानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल मालपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राज्यपाल के नाम जरिए उपखंड अधिकारी ज्ञापन देकर आम जनता को राहत पहुंचाने का निवेदन किया था। मगर ज्ञापन देने के बाद अभी तक भी बढ़ी हुई रेट से लोकल पास जारी किए जा रहे हैं, इसी विषय को लेकर विधायक कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल देर शाम टोल मैनेजर राजवीर सिंह से मिला और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से लोकल पास जारी करने को कहा। विधायक महोदय ने उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर फोन पर बताया की वर्तमान में टोल से 20 किलोमीटर दूरी तक रहने वाले निवासियों के लिए लोकल पास की दर ₹350 है और यह दर 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के लिए प्रभावी है। विधायक ने टोल मैनेजर को निर्देश दिए कि आप अपने उच्चाधिकारियों से बात कर दर कम करें। इस पर टोल मैनेजर ने कंपनी प्रतिनिधियों से बात कर आगामी 48 घंटे में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन उपाध्यक्ष विनय कुमार जैन महामंत्री नौरत बिलवाल चंद्र प्रकाश नायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।