शहर के मौहल्ला सादात में तीन दिन पूर्व एक नाबालिग छात्र से मापरपीट एवं अश£ील विडियों बनाए जाने के मामला अब सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है इस मामले में सोमवार को पीडीत पक्ष के लोगों ने एएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरना भी दिया। मालपुरा मुस्लिम समाज के लोगों ने सोमवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोकरिया के कार्यालय पर प्रदर्शन कर चाकूबाजी से लोगों को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में कार्यालय परिसर में धरना दिया। पुलिस अधिकारियों ने की गंभीरता को देखते एह एएसपी ने डीएसपी व सीआई से अपने कक्ष में मंत्रणा की। आपसी मंत्रणा के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों के साथ आकर धरना देकर बैठे मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत की। समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर नाराजगी जताई। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद खुले में घूम रहे आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे लोगों का जीना हराम हो गया है तथा कभी भी विवाद भड़कने की संभावना है। एएसपी गोरधन लाल सोकरिया ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। जल्दी ही उसे पकड लिया जाएगा। डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर मुस्लिम समाज के लोगों ने धरना समाप्त किया तथा समय रहते गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।