38 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, ग्रामीणों ने चुना पंचायत का मुखिया

0
77

पंचायतराज चुनावों का तीसरा चरण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जिसमें सभी 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व उपसरपंच चुने गए। उपखंड क्षेत्र में 38 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 52 हजार 473 मतदाता थे जिनमें से 1 लाख 29 हजार 567 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो कुल 84.98 प्रतिशत रहा। पंचायतराज चुनावों के तीसरे चरण के लिए बुधवार को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें टोरडी ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर हेमेंद्र सिंह 1263 मतों से, तिलांजू में हनुमान चौधरी 309, लावा में कमल जैन 1757, धौली में भंवरलाल 376, किरावल में गजराज सिंह 294, पारली में नैना देवी 273, चबराना में उम्मेद सिंह 97, बूढ़ा देवल में निर्मल कंवर 352, आवड़ा भवरलाल 1365, सोडा बावड़ी में राजवीर सिंह 281, सिंधौलिया में घीसी देवी 128, बरोल में हनुमान गुर्जर 289, बागड़ी में झमकू देवी 408, गनवर में सुमन बैरवा 249, राजपुरा में धन्नालाल बैरवा 365, मोरला में तीजा देवी 87, कांटोली में निरमा देवी 106, सीतारामपुरा में प्रदीप कुमार शर्मा 732, चैनपुरा में मनोहर देवी 77, बृजलाल नगर में रेखा नामा 51, मलिकपुर में लाली देवी 89, कलमंडा में राजेश चंदेल 508, रिंडलीया बुजुर्ग में रुचिता सैनी 248, नगर में किस्मत कंवर 559, सोडा में प्रेम देवी 11, देशमा में रामचरण चौधरी 181, कुराड़ में बदाम जांगिड़ 138, आंटोली में ओमा देवी साहू 160, झाड़ली में सत्यनारायण 1943, कड़ीला में नरेंद्र सिंह 174, इंदौली में आशा खटीक 175, चावंडिया में सोना चौधरी 350, चांदसेन में रामस्वरूप मीणा 189, डूंगरी कला में शंकर भडाना 914, लांबाहरिसिंह से गीता देवी 432, डिग्गी से हलीमा बानो 387, पचेवर में प्रेम देवी गुर्जर 1622 एवं कचोलिया से गुमान कंवर 65 मतों से विजयी रही। उपखंड क्षेत्र में सम्पन्न हुए सरपंच पद के चुनावों में सर्वाधिक मतों से झाडली ग्राम पंचायत का परिणाम रहा जहां सत्यनारायण ने 1943 मतों से जीत दर्ज की वहीं जीत का सबसे कम अन्तर सोडा ग्राम पंचायत में रहा जहां प्रेमदेवी ने महज 11 मतों से जीत दर्ज की। मतदान के बाद हुई मतगणना में परिणामों की घोषणा के साथ विजयी रहे प्रत्याशियों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूलमालाओं से लाद दिया तो कहीं कंधो पर उठाकर नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। कई ग्राम पंचायतों में घोषित हुए रोचक परिणामों के बाद समर्थकों द्वारा विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया तो कहीं विजयी रहे प्रत्याशियों के समर्थकों ने रात को ही नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाले। कुछ ग्राम पंचायतों में गुरूवार को सुबह उपसरपंचो के निर्वाचन के बाद ग्राम पंचायत में विजयी जुलूस निकाले गए जहां समर्थकों ने रंग-गुलाल उडाते हुए विजयी प्रत्याशियों का जुलूस निकाला व मतदाताओं का आभार जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here