पुरानी तहसील स्थित पारीक समाज के श्री गोपाल जी महाराज मंदिर प्रांगण में रविवार को पारीक समाज की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष श्री अटल जी पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभी समाज बंधुओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित पार्षद एडवोकेट रमेश चंद जी पारीक का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया सभी समाज बंधुओं ने पारी के निर्वाचन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी व माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया नवनिर्वाचित पार्षद एडवोकेट रमेश पारीक ने समाज बंधुओं को समाज का समग्र सहयोग करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर परीक्षा संरक्षक रमेश चंद सुरेडिया रमेश चंद जी अध्यक्ष अटल जी पारीक हरिनारायण जी ओम प्रकाश जी कचोलिया रामसहाय जी ओमप्रकाश जी जोशी सीताराम पारीक ओमप्रकाश सुरेडिया रामकृपालू पारीक मूल चन्द जी युवा अध्यक्ष राकेश पारीक पत्रकार नरेंद्र सूर्यकांत कुलदीप मयंक सहित अन्य मौजूद रहे बैठक में समाज के भवन मंदिर आदि में निर्माण विकास कार्यों को संपादित करने के लिए समिति का गठन किया गया जिसमें निर्माण समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रघुवीर प्रसाद पारीक कुकड़ वालों को सौंपी गई