पंचायतराज चुनाव:तृतीय चरण-38 ग्राम पंचायतों में हुआ मतदान

0
19

पंचायतराज चुनावों के तृतीय चरण में मालपुरा उपखंड की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचो के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। मतदान का समय शुरू होने से पूर्व ही मतदान केन्द्रों पर कतारे लगना शुरू हो गई। मौसम खुला होने तथा तेज धूप के कारण मतदाताओं को सर्दी का अहसास नहीं हुआ व महिला मतदाता भी बडी संख्या में मतदान करने के लिए कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती रही। पांच हजार से अधिक मतदाताओं वाली ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर भारी भीड रही तथा लम्बी-लम्बी कतारे लगी रही। क्षेत्र में 10 बजे तक लगभग 10 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। 12 बजे तक मतदान 20 प्रतिशत को पार कर गया। पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों सहित किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह-पंचायतराज चुनावों के तीसरे चरण के लिए बुधवार को हुए मतदान में गांवो की सरकार चुनने के लिए पुरूष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। मतदान शुरू होने से पहले की मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड जुटना शुरू हो गई। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे लगना शुरू हो गई। जिसमें महिलाओं एवं युवतियों की संख्या अधिक नजर आई। बडी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंची। युवा मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने की उमंग व उत्साह नजर आया। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर युवाओं को मतदाताओं को घरो से निकालकर मतदान केन्द्र तक लाते देखा गया।

उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण-पंचायतराज चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा सम्पूर्ण तैयारियों के बावजूद जिला चुनाव पर्यवेक्षक राकेश राजोरिया, जिला कलक्टर के के शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने के आदेश दिए। चुनाव पर्यवेक्षक राजोरिया व रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन पदाधिकारी एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने क्षेत्र के लगभग हर बूथ का निरीक्षण किया तथा सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दो बूथों पर सेहरा बांधकर मतदान करने पहुंचे दूल्हें-लोकतंत्र के महापर्व में विवाह से पूर्व दो अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर सेहरा बांधे पहुंचे दो दूल्हों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चैनपुरा ग्राम पंचायत के भरत जांगिड तथा सोडा-बावडी के अजमेरी मतदान केन्द्र पर सुंदर सिंह नरूका ने बारात रवाना होने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नि:शक्तजन सहित उम्रदराज मतदाताओं ने भी डाले वोट-पंचायतराज चुनावों के लिए बुधवार को आयोजित तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई बूथों पर नि:शक्तजनों एवं उम्रदराज के मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया। टोरडी ग्राम पंचायत के एक बूथ पर 95 वर्षीय वृद्धा व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची जहां उसके परिजनों ने उसे मतदान केन्द्र के भीतर ले जाकर मतदान करवाया।

पुलिस महकमा रहा मुस्तैद-शांतिपूर्ण तरीके से चले मतदन के दौरान पुलिस महकमा मुस्तैद दिखाई दिया तथा आलाधिकारी दिनभर गश्त पर रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा टोरडी बूथ पर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया तथा डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड से बूथवार जानकारी ली व संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारियां ली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न करवाया जाए तथा गडबडी करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। सभी मतदान केन्द्रों पर मतपर्चियों के वितरण के लिए लगाई जाने वाली टेबलों को 200 मीटर के दायरे से बाहर रखा गया। जिसके चलते मतदान केन्द्रों के आस-पास भीडभाड नहीं रही।

पंचायतराज चुनावो के तीसरे चरण में बुधवार को सम्पन्न हुए मतदान में 167 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 52 हजार 473 मतदाता रहे। जिनमें 73 हजार 669 तथा 78 हजार 804 मतदाता है। 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 285 तथा 446 वार्ड पंचो के लिए 862 वार्ड पंचो का भाग्य ईवीएम व मतपेटियों में कैद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here