आज जाट धर्मशाला डिग्गी में जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल जी की जन्मतिथि पर उन्हें यादकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष जयनारायण दहिया ने बताया कि हिन्दू सम्राट भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल जी की जन्मतिथि पर समाज बन्धुओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जाट धर्मशाला डिग्गी के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी पूर्व सरपंच मंत्री रामकरण बुगालिया छगनलाल घांसल पूर्व सरपंच रामनारायण सरूडिया हेमराज जाट रामप्रताप सहित अनेक समाज बन्धु मौजूद रहे।