सामूहिक कन्यापूजन कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

0
9
Outline of mass Kanya Pujan program
Outline of mass Kanya Pujan program

श्रीराम पंचायती धर्मशाला नवीन मंडी मालपुरा में सेवाभारती समिति मालपुरा के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में सामाजिक समरसता आयाम के अंतर्गत आश्विन शुक्ल षष्ठी शनिवार 01अक्टूबर 2022 को विजयवर्गीय सेवा सदन मालपुरा में 6 से 10 वर्ष आयु की 551 कन्याओं का सनातन धर्म की परंपरा एवं विधि विधान के अनुसार सामूहिक कन्यापूजन कार्यक्रम निश्चित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता श्यामसुंदर शर्मा (शिवम् माडर्न पब्लिक स्कूल) ने की तथा मार्गदर्शन वैद्य रमेश चंद्र शर्मा द्वारा दिया गया।

कन्यापूजन कार्यक्रम आयोजन समिति-बैठक में कन्यापूजन कार्यक्रम हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई जिसमें संरक्षक महावीर प्रसाद सुराशाही, श्यामसुंदर शर्मा, मधुसूदन पारीक, रामदेव बैरवा (पूर्व पार्षद) एवं रामावतार गोवला को बनाया गया। मुख्य संयोजक रतन बेलारामानी एवं संयोजक रमाकांत पाठक, रामराय मेघवंशी, रजनीश जैन व जगदीश विजय को बनाया गया। महिला संयोजक के रूप में श्रीमती गीतेश विजय, अलका पारीक, पिंकी विजय, अर्चना पारीक व प्रियंका पारीक को दायित्व दिया गया। आयोजन समिति के सदस्य के रूप में त्रिलोक विजय, द्वारका प्रसाद आगीवाल, बालमुकुंद बाहेती, डॉ राजकुमार गुप्ता, आसनदास सिंधी, शंकर लाल सैनी, रतन नायक, किशन अग्रवाल, संपत नारायण गोयर, लक्ष्मण पैंटर, महावीर प्रसाद बैरवा, योगेश टांक, बन्ना लाल बैरवा, गिरिराज दहिया एवं रेखा विजय, गुडिया टांक, राजकंवर, कल्पना नामा व सोनम जैन को लिया गया है।

बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों को अर्थसंग्रह, विभिन्न विद्यालयों से कन्याओं को लाने व ले जाने, भोजन सामग्री क्रय करने, भोजन निर्माण करने व भोजन वितरण तथा कन्यापूजन आदि व्यवस्थाओं की उपसमितियां बनाकर जिम्मेदारियां बांटी गई। आयोजन समिति की अगली बैठक शनिवार 24 सितंबर 2022 श्री राम पंचायती धर्मशाला नवीन मंडी मालपुरा में सायंकाल 07:30 बजे आयोजित होगी। बैठक में सेवाभारती समिति मालपुरा के सहमंत्री के रूप में श्री रजनीश जैन को नवीन दायित्व दिया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन व कल्याण मंत्र के बाद बैठक का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती अध्यक्ष श्री मधुसूदन पारीक ने किया। उक्त जानकारी सेवाभारती समिति मालपुरा के मंत्री सत्यनारायण गोवला एवं आयोजन समिति के संयोजक रतन बेलारामानी द्वारा संयुक्त रूप से दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here