भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज गुरूवार को केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में हुआ। इस प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अधीनस्थ आने वाले संस्थानों के सात राज्यों के 600 से अधिक खिलाडी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति डॉ. जी के सिंह, भरतपुर रेपसीड-मस्टर्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पी के राय, झांसी इण्डियन ग्रासलैंड एवं फूडर रिसर्च इंस्टीटयूट के निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र, पूर्व निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर, डॉ. एस एम के नकवी, डॉ. आर्तबंधु साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सौंकरिया सहित अन्य विशिष्ठजन समारोह में मौजूद रहे। समारोह का आगाज बैण्डवादन के साथ विभिन्न राज्यों से आए खिलाडियों की परेड व मार्चपास्ट की सलामी से हुआ जिसमें दल नायक अपनी-अपनी टीमों के झण्डे के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए कदम से कदम मिलाकर मुख्य अतिथि के समक्ष सलामी करते हुए निकले। विभिन्न रंगो के ट्रेकसूट पहने भिन्न-भिन्न राज्यों से आए खिलाडियों के महाकुम्भ से मेदान पर खेलों की प्रेरणा देने वाला एक अलग ही माहौल नजर आया जो अतिथियों सहित सम्पूर्ण संस्थान के अधिकारी-कर्मचारियों को भी काफी उत्साहित व रोमांचित करता नजर आया। संस्थान निदेशक डॉ. राघवेन्द्र ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढते हुए बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से अविकानगर संस्थान को पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी प्रदान कर संस्थान का गौरव बढाया है। पूर्व में भी संस्थान यह प्रतियोगिता आयोजित करवा चुका है लेकिन इस बार इस आयोजन में खिलाडियों के लिए खेल विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ-साथ शानदार मेदान तैयार करवाए गए है तथा खिलाडियों को आवास, भोजन सहित बेहत्तर सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं मनुष्य की कार्यक्षमता में वृद्धि करती है तथा खेल तनावमुक्त रखने का सबसे शानदार तरीका है। सभी खिलाडियों को खेल की भावना से खेले जाने का आह्वान किया। पूर्व निदेशक व प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने संस्थान की ओर से सभी खिलाडियों का स्वागत किया तथा खिलाडियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शानदार परिणाम देने का आग्रह किया। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के कुलपति डॉ. जी के सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संंस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न राज्यों से आए सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता में शामिल होने की बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो शारीरिक सौष्ठवता बढाने के साथ-साथ मनुष्य की कार्य क्षमता में भी वृद्धि करते है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपनाना चाहिए तथा अपनी व्यस्त दिनचर्या में से खेल के लिए समय निकाल कर प्रतिभागी बनना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी खेलों के दौरान निर्णायकों का निर्णय माने जाने तथा खेल को खेल की भावना से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन से अपने-अपने संस्थानों का नाम व गौरव बढाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में अतिथियों द्वारा पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से जुडी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किए जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर 100 मीटर दौड का आयोजन भी किया गया। समारोह को देखने के लिए बडी संख्या में खेल प्रेमी व आस-पास के क्षेत्रों से ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।