मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर शहर की ह्रदयस्थली गांधीपार्क में पिछले 11 दिनों से एक युवा संत आमरण अनशन पर बैठा हुआ है। युवा संत इतना हठी है कि दो बार तबियत बिगडने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन फिर से अनशन शुरू। जूना अखाडें के संतो को जब इस बात की जानकारी हुई तो गुरूवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों से कई संत अनशन पर बैठे अन्नपूर्णा महाराज से मिलने व हालचाल पूछने पहुंचे। जूना अखाडे से पंहुचने वाले संतो में मदन गिरी जी महाराज-काशी, पवन गिरी जी महाराज-नेमिषारण्य, शिवचरण दास जी महाराज-अयोध्या, श्यामगिरी जी महाराज बंशीवाला-काशी शामिल रहे। सभी संतो ने अनशन पर बैठे युवा संत अन्नपूर्णा महाराज की कुशलक्षेम पूछी तथा इस हठ को छोडने का आग्रह किया लेकिन जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी का संकल्प दोहराया। युवा संत के उत्तर ने मिलने पहुंचे संत समाज को निरूत्तर कर दिया। जिसके बाद उपस्थित संत समुदाय ने भी युवा संत के साथ मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन किया तथा राज्य सरकार व मुख्यमंत्री से विनयपूर्वक निवेदन किया कि ऐतिहासिक, राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक लिहाज से हर तरह से समृद्ध मालपुरा को जिला बनाया जाना चाहिए। संत समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से व गांधीवादी तरीके से अनशन कर रहे संत के स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी भी दी है कि यदि अनशन पर बैठे संत को कुछ भी हुआ तो संत समाज सडकों पर उतरेगा जिसके लिए राज्य सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। संतो ने कहा कि सरकार को संतो के क्रोध की अग्रि से बचना चाहिए अन्यथा परिणाम विपरीत होंग। इस अवसर पर महावीर बडगुर्जर, रजनीश मैन्दवास्या, प्रेमकंवर, विमला चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे। उल्लेख्रनीय है कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 19 नए जिले तथा 3 नए संभाग बनाए जाने की घोषणा की थी जिसमें मालपुरा को सम्मिलित नहीं किया गया था जिसको लेकर डेढ माह तक आंदोलन चला। कोर कमेटी के आह्वान पर दांडी मार्च, बंद, धरना, जेल भरो आंदोलन, प्रदर्शन व ज्ञापन का दौर चला तथा कई तरीकों से राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की गई थी। साथ ही कोर कमेटी ने आगामी दिनों में विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही 1 हजार ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की रैली निकाल कर राजधानी में महापडाव किए जाने की चेतावनी भी दे रखी है। इसी बीच मालपुरा की धरा पर जन्मे इस युवा संत अन्नपूर्णा महाराज उर्फ अन्ना ने पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन शुरू कर रखा है।