साहित्य लोक संस्थान मालपुरा के तत्वाधान में 1 जून को महेश सेवा सदन में सप्तम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। साहित्यालोक संस्थान अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जैन ने बताया कि साहित्य लोक संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तम विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जो 1 जून 2018 को रात्रि 8:00 बजे से महेश सेवा सदन के रंगमंच पर आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ जी. एल. शर्मा, रेखा देवी मेमोरियल शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ्. राकेश जैन करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम अजय कुमार आर्य टोडारायसिंह एसडीएम डॉ्. सूरज सिंह नेगी, भास्कर टीएमटी सरिया के निदेशक घासी लाल चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा नामा एवं डॉक्टर अनिल कुमार जांगिड शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कवि एवं प्रसिद्ध मंच संचालिका डॉक्टर कीर्ति काले-दिल्ली, वरिष्ठ गीतकार दुर्गादान सिंह गौड़-कोटा, वरिष्ठ फिल्मी पैरोडीकार कैलाश मंडेला- शाहपुरा, वरिष्ठ हास्य कवि अरुण चतुर्वेदी, प्रसिद्ध संगीतकार रशीद निर्मोही-गुलाबपुरा, लोकप्रिय कवि दीपक पारीक- भीलवाड़ा और स्थानीय कवि व कार्यक्रम के सूत्रधार आरएल दीपक अपनी चिर परिचित शैली में काव्य पाठ कर सभी शहरवासियों की मौजूदगी में अपनी प्रस्तुति देंगे।