उपखंड स्तरीय वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को राजकीय बालिका उच माध्यमिक विद्यालय पचेवर परिसर व खेल मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद सैनी ने बताया कि पेड़-पौधे प्रकृति का श्रृंगार है तथा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधे लगाना हमारा कर्तव्य बनता है। पौधों के वृक्ष बनने तक की देखभाल करना हमारा दायित्व है। पूर्व सरंपंच घनश्याम गुर्जर ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, और इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, जब तक पृथ्वी पर पेडों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सयता का अस्तित्व है। इस लिए हमें पेडों की सुरक्षा करनी होगी। सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड लगाना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। इस दौरान पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर, गुलाब देशवाली, महेश कुमार मीणा चिकित्सा प्रभारी पशु चिकित्सालय, सोहन लाल कुमावत सेवा दल उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार मीणा, सुपरवाईजर व समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य राधा सैनी, गोपाल लाल कुहार, मुकेश जांगिड, अनोप जान्दु, व.अ. राजबाला शर्मा, किरण दादिया, रेखा नेहरा, शिवजी लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।