नवीन दूध संयत्र घाणा के बालाजी मंदिर के पास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ मालपुरा का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को आयोजित किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य, विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार मौखम सिंह सिनसिनवार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संघ प्रधान व उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा ने शिरकत की। अधिवेशन में सत्र 2017-18 का आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया तथा सत्र 2018-19 की कार्ययोजना एवं बजट का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी आर्य ने कहा कि स्काउट गाइड एक सुसंस्कारित नागरिकों को जन्म देने वाली संस्था है। तहसीलदार मौखम सिंह ने अपने बाल्यकाल के समय के संस्मरण सुनाते हुए स्काउट को समाज को सभ्य नागरिक देने की खान बताया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के रोवर लीडर मीणा, अस्टिेंट लीडर ट्रैनर रघुवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रमाकांत पाठक, केदार नारायण शर्मा, नीलेश चन्द विजय, सी पी भादू व स्काउट गाइडर रेखा लक्षकार एवं संतरा गुर्जर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रमाकांत पाठक ने किया। सचिव गजेन्द्र सिंह चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।