पंचायत समिति मालपुरा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 24 फरवरी रविवार को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को दिए गए निर्देशानुसार ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभाओं में मुख्य एजेण्डा के रूप में ग्राम पंचायतो के पास वर्तमान में पट्टे से सम्बधित लम्बे प्रकरण व पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थाई वरियता यूची में अतिरिक्त पात्र लाभार्थीयों की पहचान कर शामिल किया जाकर प्रस्तुत करना के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न बिन्दुओं को लेकर ग्राम सभाओं का सफल आयोजन किया गया।