डिग्गी में कांगे्रस सेवादल द्वारा रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सतीश शर्मा, रामलाल फौजी, छोटूलाल गुर्जर, हनुमान साहू, असलम लुहार, अब्दुल सलाम, मुकेश बैरवा सहित बडी संख्या में सेवादल डिग्गी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात रामविलास चौधरी ने डिग्गी क्षेत्र के बूथों पर बूथ जिताओं-भ्रष्टाचार मिटाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यकर्ताओं एवं आमजन को सम्बोधित किया। चौधरी ने कहा कि थोथे वायदों व झूठे आश्वासनों से सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार के कुशासन को उखाड फैंकने का समय आ गया है। मतदाताओं को अपने वोट की कीमत को समझते हुए बिना किसी दबाव व लालच में आए कांगे्रस के पक्ष में मतदान कर कांगे्रस को विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के शासनकाल में भाजपा ने हर वर्ग को निराश किया गया। मजदूर व गरीब तबके का आदमी महंगाई से तो आज का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है। चारो ओर अराजकता का वातावरण है, कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढाने के स्थान पर उनसे लोगों को वंचित रखा जा रहा है। इस अवसर पर चौघरी के साथ मूलशंकर शर्मा, मोहम्मद हुसैन, जैकी शर्मा, धनरूप शर्मा, गजेन्द्र जैन, आकाश शर्मा, एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी सहित डिग्गी क्षेत्र के सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।