ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
47

राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र, अविकानगर, टोंक द्वारा आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. अशोक बैन्धा ने बताया कि इस शिविर में 35 पशु पालकों ने भाग लिया तथा अधिक से अधिक पशुपालकों को भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशुपालकों को संतुलित आहार बनाने का तरीका, पशुओं के लिए संतुलित आहार की उचित मात्रा तथा संतुलित आहार की पशुओं के लिए उपयोगिता के बारे में बताया। इसी के साथ हरे चारे के विकल्प के रूप में एजोला, नेपियर घास, चारा वृक्षों की पशुओं के लिए उपयोगिता तथा शीत ऋतु में पशुओं के उचित रखरखाव पर जानकारी दी। केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने खुरपका-मुंहपका रोग के टीकाकरण व बचाव पर विस्तृत जानकारी पशुपालकों को उपलब्ध करवाई तथा प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका पशुपालन नए आयाम तथा विश्वविद्यालय के टोल फ्री नंबर 18001806224 के बारे में पशुपालकों को बताया। केंद्र के अमित चौधरी ने बताया कि शिविर में नारायण यादव, परमेश्वर जाट ,तथा जीतराम चौधरी समेत अन्य प्रगतिशील पशुपालकों ने भी भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here