पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अविकानगर, टोंक द्वारा ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी डॉ. अशोक बेंदा द्वारा निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय,राजूवास, बीकानेर डॉ. राजेश कुमार धुरिया तथा केंद्रीय भेड़ एवं उन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक के वैज्ञानिक डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा व डॉ. एस जे पांडियन का स्वागत किया। इस प्रशिक्षण शिविर में डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा द्वारा घावो के प्रबंधन, घरेलू एवं प्राथमिक उपचार पर व्यायान दिया गया तथा पशुपालकों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। इस कार्यक्रम में केंद्र के डॉ. दीपक गिल, डॉ. राजेश सैनी ,डॉ. नरेंद्र चौधरी व अमित चौधरी उपस्थित रहे तथा 37 पशु पालकों ने भाग लिया