राजकीय महाविद्यालय में रायस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0
45

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय में 13 जुलाई को राय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2018-19 में अध्ययनरत सभी नियमित विद्यार्थी इसके पात्र होंगे। 30 जून तक नव प्रवेश विद्यार्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे तथा गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रहेगा। परीक्षा के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय से नि:शुल्क का आवेदन प्राप्त कर 1 से 5 जुलाई तक निर्धारित आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करा सकते हैं। इस परीक्षा के राय, जिला एवं महाविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा 13 जुलाई को प्रात: 11 से 1 बजे के मध्य आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here