चैनपुरा में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का आयोजन

0
60
सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक उठाए लाभ-प्रधान चौपड़ा
सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक उठाए लाभ-प्रधान चौपड़ा

उपखण्ड के चैनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, तहसीलदार जी.आर. बैरवा, नायब तहसीलदार प्रह्लाद सिंह, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पंचायत समिति प्रधान सकराम चोपड़ा, पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, सरपंच मनोहरी स्वामी समाजसेवी दयाल दास स्वामी, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी सहित अतिथियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा सभी विभागों की ओर से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशासन की ओर से मौके पर ही लोगों को मृदा कार्ड, फसली बीमा पॉलिसियों, जॉब कार्ड, आबादी भूमि के पट्टों का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से सभी अतिथियों व मेधावी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here