जैन युवा संघ मालपुरा के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए वैक्सीनेशन कैंप चौधरियान धर्मशाला माणक चौक बाजार मालपुरा में आयोजित किया गया। जैन युवा संघ की ओर से नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की विधायक कन्हैयालाल चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, संजीव चौधरी, डॉ कैलाश सामरिया, तिलोक चंद जैन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, डॉ राकेश अध्यक्ष सरावगी समाज, एड. राजकुमार जैन अध्यक्ष गोठ चौधरियान ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया