ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

0
76

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अविकानगर, टोंक द्वारा आज  ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें केंद्र  प्रभारी अधिकारी  डॉ. अशोक बेंदा ने बताया कि मुख्य वक्ता संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, टोंक डॉ. मक्खन लाल दिनोदिया ने पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित खुरपका  मुंहपका  टीकाकरण  अभियान के बारे में  जानकारी दी व पशुपालकों को पशुओं मैं  टीकाकरण करवाने  के लिए आग्रह किया तथा  पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित  पशुपालकों के सवालों के जवाब दिए|  आज के शिविर मैं विषय विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश कच्छावा (सहायक आचार्य वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर) ने  पशुओं को गलत तरीके से चारा खिलाने व चारे मे मिलावट से होने वाली बीमारियां जैसे – रेटीकुलोपेरीटोनाइटिस , कवक युक्त खाना चारा खिलाने से अफलाटॉक्सिकोसिस , कैंडीडायसिस , संतुलित आहार नहीं खिलाने से होने वाली बीमारियां आदि पर विस्तार से व्याख्यान दिया| केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी द्वारा  पशुओं में  होने वाले आफरा, रूमिनल एसिडोसिस, लैमिनाइटिस  रोगों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी | केंद्र के डॉ. राजेश सैनी, डॉ. दीपक गिल ने पशुपालकों को ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मैं भाग लेने के लिए प्रेरित किया| इस शिविर में प्रगतिशील पशुपालक हरिराम धाकड़ व महेश सैनी तथा 28 पशुपालकों ने भाग लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here