पशु स्वास्थ्य शिविर एवं कृत्रिम गर्भाधान का किया आयोजन

0
3
Organized animal health camp and artificial insemination
Organized animal health camp and artificial insemination

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर द्वारा मालपुरा परियोजना ( एनडब्लूपीएसआई) के अंतर्गत देशमा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं मद -समाकलन के बाद कृत्रिम गर्भाधान का आयोजन दिनांक 3 जून, 2024 को किया l संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बढ़ती गर्मी में पशुओं एवं आदमियों के बचाव के लिए आने वाले समय मे अधिक से अधिक फलदार, छायादार पोधे लगाने का गाँव के लोगो को आहवान किया l तथा गाँव की वर्तमान परिस्थितियों मे भेड़ -बकरी पालन को परिवार की आय का सशक्त पशुधन बताते हुई आवास, चारा प्रबंधन पर ज्यादा फोकस करने के लिए प्रेरित किया l आने वाले समय के हिसाब से अपने पैतृक कार्य मे नवीनता लाने के लिए ऊनत तकनिकीयों को अपनाने के लिए किसान को आगे आने एवं अविकानगर संस्थान का पुरा सहयोग का आश्ववशन दिया l मालपुरा परियोजना के पीआई एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ पी. के. मलिक द्वारा बताया कि लक्ष्मीपुरा गांव में गुर्जर एवं बैरवा जाति के 6 भेड़पालक किसानों (रामदेव, लालाराम, रामाजी, गोपाल, रामकरण एवं बनवारी आदि) के 350 से ज्यादा भेड़, 76 बकरी, 13 गाय एवं 36 भैसे के पशुओ को अविकानगर संस्थान के पशु चिकित्सकों डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ. रणजीत गोदारा, डॉ. सृष्टि सोनी, अपोलो वेटरनरी कॉलेज के इंटरनशिप स्टूडेंट्स एवं मालपुरा परियोजना से जुड़े पशुधन सहायको द्वारा किसानो की बताई समस्या एवं वर्तमान मौसम के हिसाब से आवश्यक दवाइयां का वितरण किया गया l साथ मे मद-समाकलन से ताव मे आये 48 भेड़ो मे ऊनत नस्ल के मालपुरा मेढे के सेमन का कृत्रिम गर्भाधान डॉ. अजीत महला की टीम द्वारा किसान के द्वार किया गया l अंत मे सभी गाँव वालो ने निदेशक को संस्थान के पुरे सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुई पूर्ण सहयोग का वचन दिया l पशु स्वास्थ्य शिविर ओर एआई शिविरे में अविकानगर संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अमरसिंह मीना, सुरेंद्र राव, सुरेंद्र सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के हेडमास्टर ब्रजमोहन शर्मा एवं नन्दलाल शर्मा के साथ संस्थान के संविदाकर्मी उपस्थित रहते हुई कार्यक्रम मे पूरा सहयोग किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here