मिजल्स रूबैला के लिए टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजित

0
44

पचेवर कस्बें के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिजल्स रूबैला रोग की रोकथाम के लिए आयोजित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षको द्वारा पीएचसी क्षैत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासहयोगिनियों एएनएम व अध्यापकों को प्रशिक्षि किया गया। पीएचसी पर नियुक्त डा० अब्दुल रऊफ ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आगामी माह के 22 तारीख से सभी राजकीय व निजी विधालयों सहित आंगनबाड़ी सेंटर पर आने वाले बच्चों के साथ ही 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बचें का टीकाकरण किया जाऐगा। जिससे उन बच्चों को मिजल्स व रूबैला रोग से होने वाले प्रभाव को रोका जा सके। इस टीकाकरण से बच्चों में होने वाली मिजल्स रूबैला रोग पर नियंत्रण करने के साथ ही इससे होने वाली बिमारी से भी बच्चों को बचाया जा सकेगा। खण्ड़ कार्यक्रम प्रबंधक नमिता पारीक, डिप्टी बीसीएमएचओ डा० नासीर अहमद, चिकित्सा प्रभारी डा० पवन शर्मा ने उपस्थित कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। डा० नासीर अहमद ने बताया कि यह एक प्रकार का खसरा रोग होता हैं। जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण हो जाने से इस रोग पर पूर्णरूप से नियंत्रण पाया जा सकता हैं। इस अवसर पर अध्यापक संजय जांगिड़, रामस्वरूप दरौगा, अबरीश गौत्तम, हनुमान प्रसाद, रामकिशन दरौगा, एएनएम सुनिता स्वामी, आशा सहयोगीनी अंजना जैन, सरोज शर्मा, कांता पाराशर, लाड़ टेलर, हमीदा बेगम, विद्या टेलर, बसंती शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here